IPL 2025: 6 Players Whose Fortunes Changed After Switching Teams: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई खिलाड़ियों ने नई टीमों के साथ जुड़कर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन खिलाड़ियों नई फ्रेंचाइजी के लिए पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच खिताब जीता।आइए जानते हैं उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपनी नई टीमों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता।

IPL 2025 6 Players Whose Fortunes Changed After Switching Teams

1. क्रुणाल पांड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए और उनको इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

2. ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद)

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी ने टीम को 44 रनों से जीत दिलाई और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' IPL 2025 चुना गया।

3. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' IPL 2025 से नवाजा गया।

4. आशुतोष शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए अपने पहले IPL 2025 मैच में 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ जिससे टीम को जीत मिली और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

5. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को जीत दिलाई और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

6. क्विंटन डी कॉक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में 97 रनों की पारी खेली, जिससे टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत मिली और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।

READ MORE HERE :

गेंदबाजों के बाद डिकॉक ने कर दी राजस्थान की धुलाई, रियान पराग फिर हुए फेल; KKR ने 8 विकेट से जीता एकतरफा मैच

SRH के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे केएल राहुल, LSG के पूर्व कप्तान को जगह देने के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे अक्षर पटेल

धोनी के फैन आकाश चोपड़ा ने कोहली पर साधा निशाना! क्या अय्यर की जगह कोहली होते तो पहले अपना शतक पूरा करते?

क्या श्रेयस अय्यर भारत के लिए सभी फॉर्मेटों में खेलने के लिए तैयार हैं?

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल की कमाई से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदे 2 फ्लैट, फैंस नहीं कर पा रहे विश्वास!

'सीएसके के लिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं...' क्यों धोनी आईपीएल के इस नियम से हैं असहमत? खुद बताई वजह