IPL 2025 6th KKR vs RR Match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का छठा लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की। कोलकाता के लिए मुकाबला एकतरफा रहा। रन चेज करते हुए रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने 17.3 ओवर में जीत हालिस कर ली। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी को अंजाम दिया, लेकिन वह शतक से चूक गए।

गेंदबाजों के बाद राजस्थान पर बरसे डिकॉक (IPL 2025)

पहले केकेआर के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए राजस्थान को कम टोटल पर रोका। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। इसके बाद बैटिंग में क्विंटन डिकॉक ने केकेआर के लिए राह आसान कर दी। डिकॉक ने 61 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97* रनों की शानदार पारी खेली।

टॉस जीतकर केकेआर ने किया सही फैसला (IPL 2025)

मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 151/9 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में केकेआर ने 18वें ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली। यह राजस्थान का इस सीजन का दूसरा मुकाबला था। दोनों ही मुकाबलों में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली। रियान की कप्तानी अब तक टीम के लिए अच्छी साबित नहीं हुई।

रन चेज में केकेआर का कमाल

रन चेज के लिए मैदान पर उतरने वाली केकेआर को मोईन अली और डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 40(37 गेंद) रनों की साझेदारी की। टीम ने पहला विकेट मोईन अली के रूप में खोया, जो सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर टीम को दूसरा झटका 70 के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) के रूप में लगा।

फिर तीसरे विकेट के लिए डिकॉक और अंगकृष रघुवंशी ने 83* (44 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी।

Read more:

Shafali Verma फिर गेंदबाजों के लिए बनीं काल, ठोका तूफानी शतक, 405 रनों तक पहुंची टीम