आईपीएल 2025 का 33वां लीग मैच मुंबई इंडियंस(MI) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को मुंबई की टीम ने बड़े ही आसानी से 11 गेंदे श्रेष्ठ रहते ही 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

मुंबई इंडियंस(MI) की किफायती गेंदबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खतरनाक बल्लेबाजी क्रम की बाजुए बांध कर रखी जिस बल्लेबाजी क्रम के लिए 200 का स्कोर बनाना बहुत आम बात लगती है, उसे 20 ओवर में 162 रन पर ही रोक दिया।

हैदराबाद की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए, अभिषेक ने 28 गेंदों का सामना करके 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। मैच के बात विजेता टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने देखिए क्या कहा।

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी को बताया कमाल

MI Captain Hardik

मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ की। हार्दिक ने कहा, “कुछ गेंदें हिट करना आसान नहीं थीं, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें अच्छे शॉट्स खेलने पर मजबूर किया। हमने गेंद की गति में बदलाव और यॉर्कर डालने की रणनीति को सफलतापूर्वक अपनाया।” उन्होंने दीपक के शुरुआती ओवरों की भी प्रशंसा की और बताया कि कैसे विकेट पर घास और बॉल के रुक कर आने से उन्हें मदद मिली।

हार्दिक ने विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन को सराहा

हार्दिक ने ऑलराउंडर विल जैक्स की भी खास सराहना करते हुए उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों की सराहना की। उन्होंने कहा, “जैक्स गन फील्डर हैं और जरूरत पड़ने पर अहम ओवर भी डाल सकते हैं। आज उन्होंने जिस तरह टीम की ज़रूरत के समय परफॉर्म किया, वह लाजवाब था।”

रन चेज़ के दौरान टीम की सोच पर बात करते हुए हार्दिक बोले, “जब हमें 42 गेंदों में 42 रन चाहिए थे, तब हमने घबराए बिना टाइम लिया। हमें पता था कि अगर हम संयम से काम लेते है तो जीत हमारी होगी।” अंत में उन्होंने आने वाले मैच को लेकर कहा, “यह मुकाबला शानदार होने वाला है, स्टेडियम पूरी तरह से पैक रहेगा और माहौल ज़बरदस्त होगा। हम तैयार हैं।”

MI के लिए बेहद आसान रन था रन चेज

बल्लेबाजी के लिए वानखेड़े पर उतरी मुंबई इंडियंस(MI) ने 11 गेंद पहले ही यानी 18.1 ओवर में 166/6 रन बनाकर जीत को अपनी झोली में में भर लिया। टीम को रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े, जिसका इसके बाद रोहित कमिंस की गेंद पर कैच थमा बैठे, रोहित ने 16 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन जोड़े। इसके बाद टीम को दूसरा झटका 69 रन के स्कोर पर रिकेल्टन के रूप में लगा, जिन्होंने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन स्कोर किए।

फिर टीम ने तीसरा विकेट 121 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (26) के रूप में और चौथा 128 रन पर विल जैक्स (36) के रूप में गंवाया। इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट 162 रन के स्कोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गंवाया। हार्दिक ने 9 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। फिर टीम को छठा झटका भी 162 रन के स्कोर पर नमन धीर (00) के रूप में लगा। अंत में तिलक वर्मा ने विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई। तिलक ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21* रन बनाए।

READ MORE

MI की जीत ने खड़ी कर दी इन 3 टीमों के लिए मुसीबत, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई CSK, पॉइंट्स टेबल के टॉप पर दिल्ली का कब्जा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।