Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 31वें मैच ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। यह मैच बीते शाम 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में देखने को मिला। इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को एक शर्मनाक हार दी है। इस बात को खुद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) ने स्वीकार की है।
16 रनों से हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने निराश होकर बताया कि उन्होंने मेरा एक गलत फैसला पुरे टीम को भारी पड़ा। बता दें, कप्तान रहाणे के आउट होने के बाद पुरे टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, जिसका फायदा पंजाब के गेंदबाजों ने उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात की।

अपनी नाकामी पर निराश हुए Ajinkya Rahane
दरअसल पंजाब के खिलाफ खराब बल्लेबाजी पर अजिंक्य रहाणे बेहद ही निराश थे। इस दौरान उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर से बात की और अपनी बल्लेबाजी की नाकामी पर निराशा जताई। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मेरी एक गलती की वजह से मेरे टीम को हार का सामना करना पड़ा। '' इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर से मजाकिया अंदाज में मराठी में कहा, ''काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (क्या फालतू बैटिंग करी हमने)।''
For whichever team they play for you cannot take out the "Mumbai cha player" out of them. Ajinkya Rahane saying to Shreyas Iyer
— Parag Mandpe (@ParagMandpe) April 15, 2025
" काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही "
( What a terrible batting effort by us)#KKRvsPBKS pic.twitter.com/mPzEYhqGoP
17 रन के अंदर गिरें 5 विकेट
कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करी। उन्होंने 111 रनों पर ही पंजाब को ऑल आउट कर दिया था। हालांकि कोलकाता के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी नहीं दिखा पाई जिसके कारण उन्हें 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने शुरुआती बल्लेबाजी सही की थी। 7.3 ओवर में 62 रन पर 3 विकेट खो दिए थे फिर भी उनकी स्थिति सही चल रही थी।
जैसे ही कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) आउट हुए वैसे ही उनकी स्थिति खराब हो गई और टीम ने 17 रन के अंदर अपने 5 विकेट खो दिए। जिसके बाद साफ हो गया था यह मुकाबला अब पंजाब के नाम है।
लेकिन जैसे ही मैदान पर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई और वह लगातार चौके और छक्के मारने लगे, वैसे ही फिर एक आस फैंस के मन में जागी लेकिन पंजाब के बेहतरीन गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एंट्री ली और आखिरी दो विकेट लेकर केकेआर को 95 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
Read More :
LA 2028 Olympics के लिए ग्राउंड का ऐलान, जानिए कहां खेले जाएंगे सभी मैच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।