IPL 2025 All Teams Batting Department: अबकी बार 400 पार... आपने कहीं ना कहीं इस कथन को जरूर सुना होगा। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल 287/3 रन बनने का रिकॉर्ड कायम हुआ था। यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। अब इस बार यानी 18वें सीजन में भी फैंस टीमों से इसी तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे।

IPL 2025 में 300 रनों का आंकड़ा पार?

400 तो नहीं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान 300 पार का नारा जरूर सुनने को मिलेगा। पिछले सीजन तो टीम बस मानिए 300 का आंकड़ा पार करने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी।

IPL 2025 में सबसे मजबूत बैटिंग विभाग

देखिए बात अगर IPL 2025 में सबसे मजबूत बैटिंग विभाग की जाएगी तो पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सबसे ऊपर ही नजर आएगा। टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। तो आइए जान लेते हैं कि हैदराबाद के अलावा बाकी 9 टीमों का बैटिंग डिपार्टमेंट कैसा नजर आता है।

आईपीएल 2025 में हैदराबाद के अलावा बाकी टीमों का बैटिंग डिपार्टमेंट

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में IPL 2025 के लिए रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में IPL 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और विल जैक्स जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: अब तक एक भी खिताब नहीं सकी रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु में आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली , रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाण की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। हालांकि नरेन टीम के मुख्य स्पिनर हैं, लेकिन पिछले सीजन उन्होंने टीम के लिए मुख्य ओपनर का किरदार भी अदा किया था।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स में आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए पास आईपीएल 2025 के लिए एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, मिचेल मार्श और शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स में आईपीएल 2025 के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क,, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पूरल, अक्षर पटेल और समीर रिजवी जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंश, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के पास आईपीएल 2025 के लिए शुभमन गिल, साई सदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर, कु्मार क्रशाग्र, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

Read more:

IPL का एक मैच कराने में कुल कितना खर्चा आता है? यहां लाखों करोड़ों में होता है हिसाब; आंकड़े हिलाकर रख देंगे