IPL All 10 Teams Brand Value: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइड राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। लेकिन 18वें सीजन की शुरुआत से पहले यहां आपको सभी 10 टीमों की ब्रांड वैल्यू के बारे में बताया जाएगा।
IPL में किस टीम की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा और किस टीम की सबसे कम?
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ब्रांड वैल्यू सबसे कम है। चेन्नई और लखनऊ की ब्रांड वैल्यू में करीब दो गुने का फर्क है। तो आइए देखते हैं कि सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू कितनी है।
1- चेन्नई सुपर किंग्स (IPL)
मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक आईपीएल की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू करीब 1,030 रुपये की है।
2- मुंबई इंडियंस (IPL)
आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस भी ब्रांड वैल्यू के मामले में काफी आगे नजर आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की ब्रांड वैल्यू करीब 1,007 रुपये की है।
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल का एक भी खिताब ना जीतने वाली सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी ब्रांड वैल्यू में काफी ऊपर दिखाई देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी की ब्रांड वैल्यू करीब 990 करोड़ रुपये की है।
4- कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल में तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ब्रांड वैल्यू के मामले में चौथे नंबर पर आती है। टीम की ब्रांड वैल्यू करीब 923 करोड़ रुपये की है।
5- सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 से अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर होने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ब्रांड वैल्यू के मामले में छठे पायदान पर है। हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू करीब 720 करोड़ रुपये की है।
6- राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ब्रांड वैल्यू के मामले में छठे नंबर पर है। टीम की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 686 करोड़ रुपये की है।
7- दिल्ली कैपिटल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 677 करोड़ रुपये की है।
8- गुजरात टाइटंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजराज टाइटंस की ब्रांड वैल्यू करीब 584 करोड़ रुपये की है।
9- पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम ब्रांड वैल्यू के मामले में 9वें पायदान पर आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की ब्रांड वैल्यू 576 करोड़ की है।
10- लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। 2025 में टीम चौथे सीजन के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम की ब्रांड वैल्यू सभी 10 टीमों में सबसे कम है। लखनऊ की ब्रांड वैल्यू करीब 508 करोड़ रुपये की है।
Read more: