IPL 2025 All 10 Teams Captain: क्रिकेट प्रेमियों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बेसब्री से इंतजार करना शुरू कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत में करीब एक हफ्ते का वक्त बाकी रह गया है। 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। सीजन को करीब आता देख टीमों ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जैसे, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान का एलान हो चुका है। तो आइए जानते हैं कि इस बार कौन से खिलाड़ी को कौन सी टीम कमान मिली है।
सबसे आखिर में दिल्ली ने किया कप्तान का एलान (IPL 2025)
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिर में अपने कप्तान का एलान किया। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे। सीजन खत्म होने के बाद दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया था। अब दिल्ली ने 18वें सीजन में पंत की जगह अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बना दिया है। वहीं पंत 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
IPL 2025 में सभी 10 टीमों के कप्तान
1- चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुरात गायकवाड़
2- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
3- सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
4- राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
5- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
6- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
7- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
8 कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे
9- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
10- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल
IPL 2025 में बदल गए इन 5 टीमों के कप्तान
1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (नए कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (पिछले सीजन के कप्तान)
2- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (नए कप्तान), शिखर धवन (पिछले सीजन के कप्तान)
3- लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (नए कप्तान), केएल राहुल (पिछले सीजन के कप्तान)
4- कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (नए कप्तान), श्रेयस अय्यर (पिछले सीजन के कप्तान)
5- दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (नए कप्तान), ऋषभ पंत (पिछले सीजन के कप्तान)।
Read more:
इंटरनेशनल क्रिकेट के 148 साल पूरे, जानें कब, कहां और किस फॉर्मेट में खेला गया था पहला मैच