IPL 2025 Pace Attack: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिसंबर, 2024 में मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके बाद लगभग सभी टीमें संतुलित दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इस बात का विश्लेषण कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि 18वें सीजन में किस टीम के पास सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है। लेकिन फिर भी यहां आपको बताया जाएगा कि इस सीजन में सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी अटैक किस टीम का हो सकता है। इसके अलावा सभी 10 टीमों का फास्ट बॉलिंग अटैक कैसा है।

IPL 2025 में सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक

IPL 2025 के लिए सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का दिखाई दे रहा है। गुजरात के पास ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और गेराल्ड कोएत्जी जैसे तेज गेंदबाज हैं। वहीं हैदराबाद के पास मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट जैसे स्टार तेज गेंदबाज हैं।

हैदराबाद का पेस अटैक इसलिए ज्यादा मजबूत दिख रहा है क्योंकि टीम में दो ऐसे पेसर मौजूद हैं, जो दो अलग-अलग सीजन में पर्पल कैप जीत चुके हैं। टीम में मौजूद हर्षल पटेल 2024 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं मोहम्मद शमी ने 2023 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।

बाकी 8 टीमों का पेस अकैट (IPL 2025)

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास खलील अहमद, मथीशा पथीराना, जेमी ओवर्टन, और मुकेश चौधरी जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान के पास पेस बॉलिंग में काफी विकल्प हैं। टीम में संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, और क्वेना मफाका जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे वाली केकेआर के पास आईपीएल 2025 के लिए एनरिक नॉर्खिया, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

आरसीबी: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पेस अटैक भी अच्छा दिख रहा है। टीम के पास जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंडिगी, रासिख दर सलाम, यश दयाल और नुवान तुषारा जैसे गेंदबाज हैं।

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल 2025 के लिए कुल 5 तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और मुकेश कुमार के रूप में मौजूद हैं।

पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 के लिए अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार वैश्याक, कुलदीप सेन, यश ठाकुर और जेवियर बार्टलेट जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस के पास तेज गेंदबाजों के रूप में सबसे बड़ा कोहिनूर जसप्रीत बुमराह मौजूद है। बुमराह के अलावा टीम के पास दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और रीस टॉप्ले जैसे पेसर्स मौजूद हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के पास तेज गेंदबाजों के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। टीम के पास मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाशदीप, शमार जोसेफ और आकाश महाराज सिंह मौजूद हैं।

Read more:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर David Warner जल्द इस भारतीय फिल्म में दिखेंगे, 'Robinhood' का फर्स्ट लुक जारी