IPL 2025 All Ten Teams Opening Pairs: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती दौर में ही काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल चुकी है। सीजन के सिर्फ 7 ही लीग मैच पूरे हो सके हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने का कमाल भी कर दिया है। टीमों को अच्छी शुरुआती दिलाने में ओपनर्स का अहम किरदार रहता है। तो आइए जानते हैं कि अब तक किस टीम के ओपनर्स सबसे ज्यादा खूंखार नजर आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025)
आरसीबी के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और फिलिपल सॉल्ट निभा रहे हैं। दोनों ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले विकेट के लिए 95(51 गेंद) रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान कोहली ने 59 और सॉल्ट 56 रन स्कोर किए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025)
केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। डिकॉक ने 04 रन स्कोर किए थे। वहीं नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन स्कोर किए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2025)
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 67 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन स्कोर किए थे।
राजस्थान रॉयल्स (IPL 2025)
राजस्थान के लिए पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। संजू ने 66 रन स्कोर किए थे। वहीं, जायसवाल ने 01 रन बनाया था।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई के लिए पहले मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी ने संभाली थी। रचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन स्कोर किए थे। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 02 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस
पहले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने संभाली। रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जबकि रियान रिकल्टन ने 13 रन बनाए थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स
पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने संभाली थी। मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन स्कोर किए। वहीं मार्करम ने 15 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया जैक फ्रेजर मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं। पहले मुकाबले में मैकगर्क सिर्फ 01 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि डु प्लेसिस ने 29 रन स्कोर किए थे।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के लिए पहले मुकाबले में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग पर दिखाई दिए थे। प्रियांश ने 47 रन बनाए थे और प्रभसिमरन ने 05 रन स्कोर किए थे।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने संभाली थी। सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 33 रन स्कोर किए थे।
Read more: