Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 की नीलामी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें कि सिराज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में इसी के साथ उन्होंने सभी को हैरान कर दिया लेकिन अब सिराज गुजरात के साथ नजर आने वाले हैं।

सिराज को गुजरात ने अपनी टीम में 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ शामिल किया है। सिराज ने आईपीएल में बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू किया था और अब वे जीटी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Mohammed Siraj को गुजरात ने अपनी टीम में किया शामिल

सिराज को बेंगलुरु ने रिटेन नहीं किया था और ऐसे में वे नीलामी में नजर आये। इसी के साथ उनके लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली और फिर अंत में गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। हैरानी की बात ये रही कि RCB ने उन्हें शामिल करने की कोशिश भी नहीं की और जिसने सभी को हैरान किया है।

बता दें कि सिराज ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वे गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

आईपीएल में सिराज का प्रदर्शन

अगर सिराज के आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 93 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8.65 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 93 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 रहा है।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दिखाया जलवा, देखें दूसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

IND vs AUS 1st Test: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की शानदार बल्लेबाज़ी, तोड़े कुछ कीर्तिमान, ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने से सिर्फ एक कदम दूर!

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पिछले 43 सालों में दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा कारनामा

IND vs AUS 1st Test: Virat Kohli ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ठोका सलाम, दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया