IPL 2025 Auction: मेगा ऑक्शन के लिए इन दिग्गजों ने 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया रजिस्ट्रेशन, पंत और अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब इसके लिए 2 करोड़ के प्राइस कैप में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
IPL 2025 Auction

IPL 2025 Auction

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IPL 2025 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये नीलामी सऊदी अरब में आयोजित की जाएगी और इस बार नीलामी में कई बड़े-बड़े दिग्गज नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब नीलामी के लिए कई खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन तमाम तरह की प्राइस कैप में कराया है।

दरअसल, नीलामी के लिए सबसे बड़ी प्राइस कैप 2 करोड़ है और इसमें कई भारतीय दिग्गजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज शामिल हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सब खिलाड़ियों में से सबसे महँगा कौन बिकने वाला है। इस बार के ऑक्शन में कई खिलाड़ी दूसरी फ्रैंचाइजी से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

इन खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया अपना रजिस्ट्रेशन 

बता दें कि इस बार कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं और ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसकी किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है, जिन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत को ही रिलीज कर दिया है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने भी रिलीज कर दिया है। 

इन सभी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया है। ऐसे में इनके लिए नीलामी में तमाम टीमें लंबी बोली लगाने वाली हैं और इनके ऊपर पैसों की बरसात होने वाली है। इन दोनों  के अलावा केएल राहुल भी इस नीलामी में नजर आने वाले हैं और उन्होंने भी इसी प्राइस कैप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। यहाँ पर इस प्राइस कैप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है-

केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

#KL RAHUL #rishabh pant #shreyas iyer #IPL 2025 #BCCI IPL 2025 Auction Date Announce #IPL 2025 Auction Date Announce #IPL 2025 Auction Date #IPL 2025 Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe