Trent Boult: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी जारी है और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बोल्ट अब आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं और एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम से जुड़ गए हैं।
बता दें कि बोल्ट के लिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। इन दोनों टीमों ने अपने खेमे में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाया। हालाँकि, अंत में मुंबई ने बोल्ट को अपनी टीम में शामिल कर लिया और अब वे इसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बोल्ट को मुंबई ने अपनी टीम में 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
मुंबई में शामिल हुए Trent Boult
बोल्ट के लिए राजस्थान और मुंबई के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। हालाँकि, अंत में राजस्थान ने हार मान ली और मुंबई ने इस अनुभवी पेसर को 12.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया और अब वे 5 बार की आईपीएल चैंपियन के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
बोल्ट इससे पहले 2021 तक मुंबई का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद वे 2022 से लेकर 2024 तक राजस्थान के लिए खेले और अब एक बार फिर से मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि अब बोल्ट जसप्रीत बुमराह के साथी के रूप में दिखाई देने वाले हैं और उनके साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने साल 2020 में मुंबई को 5वाँ खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
बोल्ट के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.29 की बेहतरीन इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 121 विकेट अपने नाम किए हैं।
READ MORE HERE :