Avesh Khan IPL Return Date: 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायांट्स की गेंदबाजी की पोल खुल गई थी क्योंकि टीम 210 रनों के लक्ष्य को भी बचा नहीं पाई थी। अब LSG फ्रैंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर आई है कि तेज गेंदबाज आवेश खान को खेलने के लिए फिट (Avesh Khan Fitness Update) घोषित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि आवेश खान दायें घुटने की चोट के कारण जनवरी महीने से ही क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे। अब आखिरकार बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने आवेश को खेलने की अनुमति दे दी है। उन्हें भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच में खेलते देखा गया था।

पूरी तरह फिट Avesh Khan

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक आवेश खान को आधिकारिक तौर पर फिट घोषित कर दिया है और वो अब IPL 2025 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। सोमवार को उनका आखिरी टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। आपको याद दिला दें कि डोमेस्टिक सीजन में वर्कलोड के कारण उन्हें यह चोट आई थी, जो लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन वो अब पूरी तरह फिट हैं।

कब होगी Avesh Khan की वापसी?

अभी तक आवेश खान की वापसी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वो 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। LSG, जिसे IPL 2025 में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली थी। बता दें कि लखनऊ चोटों से जूझती रही है क्योंकि मयंक यादव, आकाशदीप और मोहसिन खान भी फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं।

LSG ने खर्च किए थे 9.75 करोड़

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। Avesh Khan अभी तक अपने IPL करियर में 63 मैच खेलकर 74 विकेट ले चुके हैं। वहीं पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे और अब LSG को भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Read More Here:

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'