Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 35वें मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया गया है। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान गुजरात ने 7 विकेट से दिल्ली को हराकर अपने ही घर में जीत का परचम लहराया।
दिल्ली के खिलाफ भले ही गुजरात ने जीत हासिल की है लेकिन इस जीत का भुगतान कप्तान शुभमन गिल को करना पड़ेगा। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात की टीम धीमे खेली, जिसके कारण इसका भुगतान अब गिल को लाखों में करने पड़ेंगे।
गुजरात टाइटंस की पहली गलती
दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने 3 विकेट गवांते हुए 204 रनों की पारी खेल जीत अपने नाम की है। इस दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण कप्तान शुभमन गिल पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इस सीजन गुजरात की यह पहली ऐसी गलती थी, जिसके कारण आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत गिल पर जुर्माना लगाया गया है।
Shubman Gill को लेकर आईपीएल की तरफ से आधिकारिक बयान
इस मामले को लेकर आईपीएल की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमे कहा गया कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का पहला धीमी ओवर गति से जुड़ा यह अपराध था, इसलिए कप्तान पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत तय नियमों के अनुसार ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

आग बबूला हुए Shubman Gill
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के 19वें ओवर में के दौरान अंपायर ने स्लो ओवर रेट के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में लाने को कह दिया था। जिसके बाद शुभमन गिल अपना आपा खो बैठे। इस दौरान वह अंपायर को अपनी बात समझाने गए लेकिन उनके बीच बहस छिड़ गई।
बहस के दौरान गिल बहुत ज्यादा गुस्से में नज़र आए। जैसे ही दिल्ली की बैटिंग खत्म हुई, कप्तान गिल गुजरात की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन उनका दिमाग अभी भी उस नोक झोक में उलझा हुआ था जिसके कारण वह दूसरे ओवर में रनआउट हो गए।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।