Table of Contents
IPL 2025 BCCI U-Turned Rule of Banning Captains for Over-Rate: इंडियन प्रीमियर लीग में अब स्लो ओवर-रेट के लिए कप्तानों को बैन नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे। यह फैसला गुरुवार, 20 मार्च 2025 को मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) मुख्यालय में हुई कप्तानों की बैठक में लिया गया। इससे पहले, यदि कोई कप्तान तीसरी बार स्लो ओवर-रेट का दोषी पाया जाता था, तो उसे एक मैच का निलंबन और 30 लाख रुपये का जुर्माना झेलना पड़ता था।
IPL 2025 BCCI U-Turned Rule of Banning Captains for Over-Rate
आपको बताते चलें कि पिछले नियम के कारण, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा। उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम की कप्तानी करेंगे।
IPL 2025: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
अवगत करवाते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी पिछले सीजन में एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा था। हालांकि, इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलेंगे। पंत आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
IPL 2025: डिमेरिट पॉइंट्स का नया सिस्टम
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई (PTI) को बताया, "लेवल 1 के अपराध पर 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा और डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, जो अगले तीन वर्षों तक मान्य रहेंगे। यदि कोई गंभीर अपराध लेवल 2 में आता है, तो चार डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हर चार डिमेरिट पॉइंट्स पर मैच रेफरी 100 प्रतिशत फाइन या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट्स देने का फैसला कर सकता है। यदि डिमेरिट पॉइंट्स अधिक हो जाते हैं, तो यह भविष्य में मैच बैन में भी बदल सकता है, लेकिन स्लो ओवर-रेट के मामले में कप्तानों पर अब कोई मैच बैन नहीं लगेगा।"
गेंद को चमकाने के लिए फिर से थूक का इस्तेमाल होगा
गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने गेंद को चमकाने के लिए थूक (सालिवा) के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया है। यह प्रतिबंध 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान लगाया गया था। कप्तानों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस नियम को समाप्त करने का फैसला लिया।
IPL 2025 का पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।