IPL 2025 Captains List All Teams Mumbai Indians Shreyas Iyer Punjab Kings RCB CSK Captain Ruturaj Gaikwad: IPL 2025 की सभी 10 टीमों के स्क्वाड तैयार हो चुके हैं, लीग के शुरू होने और फाइनल की तारीख भी सामने आ चुकी है। सीजन का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला उसके करीब 2 महीने बाद 25 मई को खेला जाएगा। यह भी बताते चलें कि अब तक कुल 6 टीमों ने अपनी-अपनी टीम का कप्तान कन्फर्म कर दिया है, जिनमें से मुंबई इंडियंस भी एक है। मगर चार टीमों ने अब तक अपनी टीम के लीडर की घोषणा नहीं की है।

IPL 2025 Captains List All Teams Mumbai Indians Shreyas Iyer Punjab Kings RCB CSK Captain Ruturaj Gaikwad

मुंबई इंडियंस अपने कप्तान की घोषणा करने वाली सबसे पहली टीम बनी थी, जिसने रिटेंशन लिस्ट जारी करने के समय ही घोषणा कर दी थी कि अगले सीजन भी MI की कमान हार्दिक पांड्या ही संभालेंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में जाती दिख रही है, जिन्होंने IPL 2024 में CSK को प्लेऑफ के करीब पहुंचाया था। पैट कमिंस एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते दिखेंगे, जिनके अंडर हैदराबाद पिछले सीजन फाइनल तक पहुंची थी।

आईपीएल 2021 से ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन करते आ रहे हैं और इस बार भी राजस्थान फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन कर कप्तानी सौंपी है। गुजरात जायंट्स की कप्तानी फिर से शुभमन गिल करते दिखेंगे, जिन्हें GT ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं पंजाब किंग्स ने हाल ही में एलान किया है कि श्रेयस अय्यर टीम के नए कप्तान होंगे, जिनपर पंजाब मैनेजमेंट ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

  • चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़
  • मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या
  • राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
  • पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर
  • सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस
  • गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल

इन 4 टीमों को लीडर का इंतजार

अभी कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी-अपनी टीम को लीडर नहीं दिया है। एक तरफ KKR की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को मिलने की अटकलें हैं, जिनपर 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगी थी। वहीं RCB की कमान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी का भार ऋषभ पंत को दिया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स से संबंधित सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स अनुसार DC का मैनेजमेंट केएल राहुल और अक्षर पटेल को संयुक्त कप्तान घोषित कर सकता है।

Read More Here:

INDW vs IREW: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 304 रनो से हराकर तीसरे वनडे में रिकॉर्ड जीत की अपने नाम!

Sundar Pichai: गूगल ने मारी क्रिकेट में एंट्री, इस टीम पर 838 करोड़ लुटाने को तैयार

INDW vs IREW: राजकोट में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए ये कीर्तिमान किए अपने नाम!

INDW vs IREW: Pratika Rawal ने मचाया धमाल, अपने वनडे कैरियर का जड़ा पहला शतक!