CSK Team IPL 2025: पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। CSK ने IPL 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद उसे RCB और फिर राजस्थान रॉयल्स ने भी हरा दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम विशेष रूप से ओपनिंग बल्लेबाजी में मात खा रही है, जिसके कारण टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजनों में चेन्नई टीम में कई दमदार खिलाड़ी खेले हैं। अगर पिछले सीजनों से 2 खिलाड़ी सीएसके की मौजूदा टीम में होते तो शायद आईपीएल 2025 में उसकी मुसीबत दूर हो जाती। यहां आइए जानते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी मौजूदगी चेन्नई टीम के वारे-न्यारे कर सकती है।
IPL 2025 में CSK का बुरा हाल
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग कर रहे हैं। वो अभी तक सीजन के 3 मैचों में सिर्फ 30 रन बना पाए हैं, इन तीन मुकाबलों में त्रिपाठी का सर्वोच्च स्कोर 23 रन रहा है। पिछले मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस विषय पर बयान दिया था। रचिन रवींद्र अच्छी फॉर्म में हैं और 3 मैचों में 106 रन बना चुके हैं।
CSK को खल रही इन 2 खिलाड़ियों की कमी
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 2 सीजनों में CSK के लिए 27 मैचों में 568 रन बनाए थे। खासतौर पर रहाणे 2023 सीजन में तूफानी अंदाज में बैटिंग करते नजर आए थे।
उस सीजन रहाणे ने ओपनिंग का भार संभालते हुए 172 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और कुल 326 रन बनाए थे। रहाणे, चेन्नई की मौजूदा टीम में होते तो ओपनिंग की कमी की दूर कर सकते थे।
अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 90 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1,932 रन बनाए थे। रायडू इसलिए भी एक खास प्लेयर रहे क्योंकि वो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बैटिंग की कमान भी संभाल सकते हैं। आईपीएल 2023 सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उससे पहले उन्होंने CSK की बैटिंग लाइन-अप को मजबूत बनाने का काम किया था।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी