इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब अपने अंतिम चरण में है और प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। हर टीम के लिए अब आगे का हर मैच निर्णायक साबित होने वाला है। कुछ टीमें लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं, तो वहीं कुछ दिग्गज टीमों के लिए स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
IPL 2025: RCB प्लेऑफ से बस एक जीत दूर
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए शेष 4 मैचों में से सिर्फ एक में जीत की जरूरत है।
IPL 2025: LSG, MI और DC भी मज़बूत स्थिति में
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीम को अगले चार में से दो मुकाबले जीतने होंगे।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। मुंबई ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम को शेष चार मैचों में दो जीत और चाहिए। वहीं दिल्ली ने 9 में से 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, और उसे प्लेऑफ के लिए बचे हुए पांच में से सिर्फ दो मैच जीतने की जरूरत है।
IPL 2025: अन्य टीमों के लिए हर मैच ‘करो या मरो’
टॉप 4 टीमों के बाद बाकी टीमों की राह कठिन है। पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे 5 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की भी यही स्थिति है — अगले चार में से तीन जीत जरूरी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति तो और भी चुनौतीपूर्ण है। प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए KKR को अपने पांचों बचे मैच जीतने होंगे।
IPL 2025: SRH, CSK और RR को चमत्कार का इंतजार
सनराइजर्स हैदराबाद की हालत ‘करो या मरो’ जैसी है। टीम के पास अभी 5 मुकाबले बाकी हैं और यदि वह इनमें से एक भी हारती है, तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। यानी SRH को अपने सभी बचे मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमें इस समय बेहद खराब स्थिति में हैं। दोनों ने 9 मैचों में सिर्फ 2-2 जीत दर्ज की है और इनके खाते में अब तक महज 4 अंक हैं। भले ही ये दोनों टीमें अपने शेष 5 मैच जीत लें, लेकिन फिर भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें दूसरे परिणामों पर निर्भर रहना होगा। साफ है, इनकी उम्मीदें अब किसी चमत्कार पर टिकी हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।