IPL 2025 Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (Indian Premier League 18) अब सिर्फ 10 दिन की दूरी है। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें गत चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, RCB से भिड़ती (IPL 2025 First Match) नजर आएगी। टूर्नामेंट में कुल 10 टीम भाग लेंगी, जिनके बीच करीब दो महीनों तक क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।
IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू
आपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है, KKR vs RCB मैच से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पांच-पांच बार IPL का खिताब जीत चुकी हैं। दोनों टीम चाहेंगी कि छठा खिताब जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग का एक नया इतिहास लिखें। वहीं पंजाब किंग्स, RCB, LSG और दिल्ली कैपिटल्स अपना-अपना पहला खिताब जीतना चाहेंगी।
कब एक्शन में दिखेंगे धोनी-रोहित और कोहली?
विराट कोहली की बात करें तो वो आईपीएल 2025 का सबसे पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। सीजन के पहले मुकाबले में RCB की टक्कर कोलकाता से होगी। बता दें कि कोहली इस बार आरसीबी में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते दिखेंगे। वहीं एमएस धोनी को इस बार CSK ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने साथ जोड़ा था। CSK का पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा। इसलिए रोहित शर्मा और एमएस धोनी, 23 मार्च को IPL के एक्शन में रंगे हुए नजर आएंगे।
13 मैदान, 2 महीने और 74 मैच
IPL 2025 टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक चलेगा। सीजन का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा और फाइनल मैच की मेजबानी भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट करीब 2 महीने तक चलेगा, जिसमें 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 के आयोजन के लिए कुल 13 मैदानों का चयन किया गया था।
Read More Here:
Rahul Dravid IPL 2025: द्रविड़ के जुनून के आगे सब फैल, बैसाखी लेकर पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के घर!