Kasi Viswanathan On CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन सबसे खराब देखने को मिला है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है। टीम को 8 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली है। अब इस खराब प्रदर्शन के बीच सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टीम 2010 के सीजन को दोहराते हुए एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगी।

CSK का खराब प्रदर्शन

सीजन में चेन्नई ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और फिर जाकर उन्हें सीजन की दूसरी जीत नसीब हुई। इसके बाद टीम ने अगला मुकाबला फिर गंवा दिया। मौजूदा वक्त में टीम 4 पॉइंट्स और -1.392 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है। यहां से टीम का प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

CSK की परफॉर्मेंस पर बोले कासी विश्वनाथन

चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "आप सभी इस साल चेन्नई के परफॉर्मेंस से थोड़ा निराश होंगे। जाहिर तौर पर ऐसा होना है। हमारे साथ पहले भी ऐसा हुआ था। हमें पता है कि हम अभी अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उम्मीद करते हैं कि आने वाले मैचों में अच्छा करने के काबिल होंगे।"

2010 की तरह वापसी करेगी टीम

कासी विश्वनाथन ने कहा, "जाहिर तौर पर, हमें 2010 का साल याद है। हमने लगातार पांच मैच गंवाए थे और फिर खिताब जीता था। वो पहला साल था जब हमने टाइटल जीता था। मुझे उम्मीद है कि लड़के प्रतिबद्ध हैं। टीम प्रतिबद्ध है। मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में अच्छे परफॉर्मेंस के साथ आएंगे।"


Read more:

LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग के लिए क्यों उतरे ऋषभ पंत? मैच के बाद खुद खोला राज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।