Devon Conway Return, IPL 2025 CSK vs DC: आईपीएल 2025 का 17वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शनिवार (05 अप्रलै) को चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए चेन्नई की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) को मौका दिया, जिनकी करीब 678 दिन बाद सीएसके में वापसी हुई।

Devon Conway को 678 दिन बाद मिला मौका

बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने इससे पहले चेन्नई के लिए 2023 के आईपीएल में आखिरी मुकाबला खेला था। अब 2025 के आईपीएल में उन्हें एक बार फिर चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बताते चलें कि कॉन्वे को चेन्नई ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए हुए टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कॉन्वे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जानकारी दी। कॉन्वे को फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओरवर्टन की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।

चेन्नई के लिए पिछले सीजन क्यों नहीं खेले Devon Conway?

कॉन्वे ने चेन्नई को आईपीएल 2023 का खिताब जिताने में अहम योगदान देते हुए सीजन के 16 मैचों में 51.69 की औसत और 139.70 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे। फिर आईपीएल 2024 यानी पिछले सीजन कॉन्वे अंगूठे की चोट के चलते पूरे सीजन बाहर रहे थे। इसके बाद चेन्नई ने कॉन्वे को रिलीज किया और 2025 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दोबारा से खरीद लिया।

Devon Conway का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि डेवोन कॉन्वे ने अब तक अपने करियर में 24 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 22 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 48.63 की औसत और 141.28 के स्ट्राइक रेट से 924 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 92* रनों का रहा है।

Read more:

'मैं गैंगस्टर होता...पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया, विराट कोहली के लिए कहा कुछ ऐसा, भारतीयों ने सिखाया सबक

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।