CSK Strengths IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर मजबूत स्क्वाड के साथ IPL 2025 का खिताब जीतने का प्रयास करेगी। ऑक्शन में चेन्नई अधिकांश पुराने खिलाड़ियों को खरीदने की रणनीति में सफल रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई IPL 2024 की टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी।

अब सवाल है कि क्या 2025 की CSK टीम में वह दम है, जो उसे आईपीएल 2025 का खिताब दिला सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा। यहां जानें आगामी सीजन से पहले चेन्नई की सबसे बड़ी ताकतों के बारे में।

CSK Strengths IPL 2025: स्पिन अटैक सबसे बड़ी ताकत

यह कहना गलत नहीं कि आईपीएल 2025 में सबसे बेहतरीन स्पिन अटैक वाली टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स है। रविचंद्रन अश्विन 2015 के बाद चेन्नई टीम में वापसी कर रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट में अब तक 180 विकेट ले चुके हैं। रवींद्र जडेजा की गेंदें विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को चकमा देती आई हैं। इसके अलावा चेन्नई ने इस बार नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीद कर बहुत बड़ा दांव खेला है।

खासतौर पर चेपॉक के मैदान पर इस स्पिन अटैक के आगे अच्छे-अच्छे दिग्गज धराशाई हो सकते हैं। वहीं रचिन रवींद्र और श्रेयस गोपाल भी गेंदबाजी अटैक को मजबूती दे रहे होंगे। स्पिन के मामले में मामले में शायद ही कोई टीम CSK की बराबरी कर पाए।

ओपनिंग जोड़ी फिर करेगी कमाल

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पिछले दोनों सीजन में लगातार 500 से अधिक रन बनाते आ रहे हैं। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे, लेकिन याद कीजिए आईपीएल 2023 को जब गायकवाड़ और कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने खूब रनों की बारिश करते हुए CSK को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। अगर रचिन रवींद्र को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है तो यह भी टीम के लिए अच्छी बात होगी क्योंकि रवींद्र बहुत बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं।

वर्ल्ड-क्लास ऑलराउंडरों की भरमार

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 अपनी टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है। सबसे पहले रचिन रवींद्र की बात कर लेते हैं, जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी योगदान देंगे। सैम कर्रन, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, अश्विन और दीपक हुड्डा भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं। इतने सारे ऑलराउंडर्स होने का मतलब सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी में गहराई देखने को मिलेगी।

Read More Here:

IPL 2025 की नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब शार्दुल ठाकुर की इस टीम में एंट्री; जानें किसने लगाया दांव

IPL में इस बार बन सकते हैं 300 से ज्यादा रन, ये 3 टीम रच सकती हैं इतिहास; जानें कौन-कौन है दावेदार