CSK vs KKR: आईपीएल 2025 का आज 25 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) के बीच खेला गया। जिसमे कोलकाता ने चेन्नई को उनके ही घर में 8 विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 103 रन बनाएं और कोलकाता को 104 रनों का टारगेट दिया। KKR ने बड़े ही आराम से 104 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट गवां कर सिर्फ 10 ओवर में 107 रन बनाए। ऐसे ही चेन्नई को उसके ही घर एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा।

अब तक कोलकाता ने 6 मैच खेले हैं जिसमे से 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ KKR अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं CSK अब तक 6 मैच खेल चुकी है जिसमे सिर्फ एक मुकाबले में जीत और 5 मैचों में शर्मनाक हार का मुँह देखना पड़ा है। इस हार के साथ अब भी चेन्नई अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। कोलकाता ने यह मैच जीत कर अपनी खुशी जाहिर की है।

CSK vs KKR
CSK vs KKR

CSK vs KKR: कोलकाता की शानदार जीत के बाद क्या बोले अजिंक्य रहाणे

कोलकाता की शानदार जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी रणनीति के बारें में भी बताया। उन्होंने बताया कि आज को लेकर जो उनकी योजना थी सफल साबित हुई है। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए आगे की बात टाल दी कि इस आईपीएल में उन्हें बहुत आगे तक खेलना है। इस लिए वह अपना प्लान ऐसे सबके सामने नहीं रख सकते।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए रहाणे ने कहा, "हमारा प्लान कामयाब रहा। मैंने यहां पर दो सालों तक खेला है और मोईन अली भी इस टीम के लिए खेले हैं। ड्वेन ब्रावो यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। विकेट आसान नहीं था और गेंद सीधे बल्ले पर नहीं पर आ रही थी। इस जीत का श्रेय हमारे स्पिनर्स को जाता है और हमें आगे भी खेलना है इस वजह से हम अपना प्लान नहीं बता सकते हैं।"

CSK vs KKR: हम बड़ी जीत चाहते थे: अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने बताया कि "पिछले 2 से 3 सालों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। जब 6 ओवर की हम बैटिंग कर चुके थे तो इस मैच को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते थे। हमें अपने नेट रन रेट को भी ठीक करना था। कई बार ऐसा होता है, जब आप अच्छी क्रिकेट खेलते हैं लेकिन आपको मैच में हार का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही पिछले मैच में हुआ था और हम 4 रन से हारे थे। हमें जीत और हार को लेकर अधिक चर्चा नहीं करनी है। बस हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।

Read More :

सिर्फ 8 चौके और 1 छक्का... MS Dhoni की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, माही की इस गलती की वजह से CSK की शर्मनाक हार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।