IPL 2025 CSK vs LSG 30th Match Toss Fixing Rumors: आईपीएल 2025 का 30वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बीते सोमवार (14 अप्रैल) को खेला गया। मुकाबले में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं इस मुकाबले को लेकर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टॉस के दौरान फिक्सिंग (Toss Fixing) हुई। तो आइए जानते हैं कि फिक्सिंग के आरोप का पूरा माजरा क्या है।

चेन्नई ने जीता था टॉस (Toss Fixing)

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ था। इस मैच के जरिए चेन्नई को महज सीजन की दूसरी जीत मिली थी।

Toss Fixing को लेकर उड़ी अफवाह

सोशल मीडिया पर मुकाबले के टॉस के दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉस के लिए सिक्का उछालने के बाद ऋषभ पंत चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के साथ कुछ मस्ती करते हुए नजर आए। वहीं इस दौरान इस बात को लेकर यह साफ नहीं हो पाया कि माही की तरफ से क्या कॉल की गई थी।

एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आईपीएल फिक्सिंग टॉस। चेन्नई ने फिर से फिक्सिंग की?" हालांकि इस बारे में अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। फिलहाल फिक्सिंग को लेकर महज अफवाह है।

खराब स्थिति में चेन्नई

गौरतलब है कि सीजन में चेन्नई अब तक खराब स्थिति में दिखाई दी है। मौजूदा वक्त में टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। टीम ने 7 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। चेन्नई को सीजन की पहली जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ और दूसरी लगातार पांच हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली।

Read more:

दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाले मैच में कौनसा बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।