IPL 2025 CSK vs MI 3rd Match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके ने 4 विकेट से जीत जीत दर्ज की। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले रचिन रवींद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इस मैच के जरिए मुंबई ने लगातार 13वें सीजन में पहला मुकाबला गंवाया।

गायकवाड़ और रचिन की अर्धशतकीय पारियां (IPL 2025)

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए मुकाबले में रन चेज के दौरान सीएसके लिए रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65* रन बनाए। वहीं, कप्तान गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203 का रहा।

टॉस जीतकर चेन्नई ने किया सही फैसला (IPL 2025)

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 155/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक के आंकड़े को नहीं छू सका।

रन चेज में चेन्नई का कमाल

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट राहुल त्रिपाठी (02) के रूप में 11 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। फिर दूसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ ने 67 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम के लिए काफी हद तक जीत सुनिश्चित कर दी।

हालांकि इसके बाद सीएसके ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन रचिन रवींद्र एक छोर पर खड़े रहे, जिन्होंने विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत की लाइन पार करवाई। हालांकि रचिन और गायकवाड़ के अलावा चेन्नई के बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया। लेकिन चेन्नई ने 19.1 ओवर में 158/6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Read more:

कौन हैं Simarjeet Singh? जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ही बल्लेबाजों में भरा खौफ!