IPL 2025 CSK vs MI Toss Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला गया, जो काफी हाई-वोल्टेज मैच रहा। लेकिन फैंस के लिए आईपीएल 2025 का सबसे मच अवेटेड मैच एमएस धोनी की टीम का रहा है। ऐसे में आईपीएल 2025 का तीसरा मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI ) के बीच खेला जा रहा है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी नजर आएंगे। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस टॉस (CSK vs MI )

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऋतुराज ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और सूर्यकुमार ने हेड बोला। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। (CSK vs MI )

टॉस के नतीजे से दोनों कप्तान खुश

रुतुराज गायकवाड़ बोले, "हम पहले बॉलिंग कर रहे हैं। इस पिच पर पहली बार खेल रहे हैं, इसलिए अंदाजा नहीं है कि कैसा खेलेगी। हम पहले हालात समझना चाहते हैं और फिर उसी हिसाब से चेज करेंगे। पिच बैटिंग के लिए अच्छी लग रही है। हमारी तैयारी भी बढ़िया रही है। हमारी टीम में नूर, एलिस, रचिन और सैम करन चार विदेशी खिलाड़ी हैं।"

सूर्यकुमार यादव बोले, "मुझे पहले बैटिंग करना पसंद है। हमने अपने घर पर बहुत अच्छा कैंप किया था, और यहां भी 2-3 दिन पहले ही आ गए थे। दोनों टीमें अपनी उपलब्धियों के मामले में कमाल की हैं। मुझे यकीन है कि मैच जबरदस्त होगा। हमारी टीम में रिकलटन, जैक्स, सैंटनर और बोल्ट चार विदेशी खिलाड़ी हैं।"

आईपीएल 2025 के तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन (CSK vs MI )

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

Read More Here:

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला