Chennai Super Kings predicted playing XI PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए अब तक आईपीएल 2025 कुछ अच्छा नहीं गुजरा है। टीम ने चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिली है। चेन्नई ने पहला मुकाबला जीता। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम अपना अगला मुकाबला कल यानी 08 अप्रैल (मंगलवार) को खेलेगी। इस मैच के लिए चेन्नई प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है।
बता दें कि चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबला हार का सामना किया है। अब दोनों टीमें चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में एक दूसरे के सामने होंगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए चेन्नई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुकाबले के लिए चेन्नई का टॉप ऑर्डर (Chennai Super Kings)
चेन्नई के टॉप ऑर्डर में बदलाव होने की संभावना कम है। टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र संभाल सकते हैं। फिर नंबर तीन पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर (Chennai Super Kings)
टीम के मिडिल ऑर्डर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नंबर चार पर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिव दुबे नजर आ सकते हैं। फिर नंबर पांच पर विजय शंकर की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन दिख सकते हैं। आगे बढ़ते हुए रवींद्र जडेजा नंबर छह पर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी नंबर सात पर उतर सकते हैं।
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
बॉलिंग डिपार्टमेंट में रवीचंद्रन अश्विन मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा फास्ट बॉलिंग में खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथिशा पथिराना दिख सकते हैं।
पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रवीचंद्रन अश्निन, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, मथिशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर- नूर अहमद, दीपक हुड्डा
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।