CSK vs SRH: आज शुक्रवार 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी चेन्नई 154 रनों की पारी में ऑल आउट हो गयी है। 155 रनों के लक्ष्य के लिए हैदराबाद मैदान में उतर चुकी है।

चेन्नई का यह सीजन बेहद ही निराशजनक चल रहा है। अब तक चेन्नई ने कुल 8 मुकाबले खेले है जिसमे से उन्हें 2 में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। यह खराब प्रदर्शन चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के चेहरे पर टॉस के दौरान साफ नज़र आ रहा था।

CSK vs SRH: टॉस के दौरान एमएस धोनी के चेहरे पर दिखा डर

हैदराबाद के खिलाफ(CSK vs SRH) टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी पिच को लेकर एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। धोनी ने पिच को लेकर कहा कि हम कुछ संयोजन आजमा रहे हैं, साथ ही कुछ खिलाडियों का साथ दे रहे हैं ताकि वह आत्मविश्वास के साथ खेल सकें। लेकिन हम इस पिच को लेकर निश्चित नहीं हैं।

CSK vs SRH

CSK vs SRH: ग्राउंड्समैन काफी मेहनत कर रहे हैं: एमएस धोनी

धोनी ने आगे कहा कि 2010 में विकेट रिले होने के बाद अब यह वैसा नहीं रहा है। हालांकि ग्राउंड्समैन बहुत मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पुराना लाल मिट्टी वाला विकेट इस तरह की पिच के लिए बेहतर था। धोनी कि यह बात सुनकर अब कई तरह के साल उठाए जा रहे हैं। उनके चेहरे पर चेन्नई का खराब फॉर्म साफ दिखाई दे रहा था।

CSK vs SRH: अपने ही घर में हार रही CSK

एक ऐसा भी समय था जब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) को CSK का किला माना जाता था। उनके ही घर में उनको हराना बाकी टीमों के लिए मुश्किल साबित होता था। लेकिन इस सीजन इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है। अब तक इस स्टेडियम में 4 मुकाबले खेले गए है जिसमे से CSK 3 मुकाबले हार चुकी है।

Read More:

PBKS Playing 11: कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

KKR vs PBKS Winner Prediction: पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

IPL 2025: हार का कोई गम नहीं या गम भुलाने की कोशिश? राजस्थान ने गंवाया 7वां मैच तो शराब की दुकान पर पहुंचे CEO?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।