CSK WicketKeeper Options After MS Dhoni Retires: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 17वां मैच 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में जाने-अनजाने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की खबरें तेज हो गईं। इसके पीछे की वजह है मैच के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो खास लोगों की मौजूदगी। जो अब तक कभी नहीं हुआ। दरअसल, मैच के दौरान पहली बार एमएस धोनी के माता-पिता मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।

MS Dhoni के संन्यास के बाद कौन करेगा CSK के लिए विकेटकीपिंग?

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2025 के 11वें मैच तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 268 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 153 कैच और 45 स्टंपिंग की हैं। विकेट के पीछे से फुर्तीली स्टंपिंग करने वाले वे दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि अगर धोनी रिटायर होते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कौन विकेटकीपिंग कर सकता है। इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और वंश बेदी का नाम आता है।

टीम के पास विकल्प की सूची है लंबी

  • डेवोन कॉनवे
    न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे विकेटकीपिंग के सबसे मजबूत दावेदार बन सकते हैं। उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर कीपिंग का अनुभव है और उन्होंने 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छह अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 22 पारियों में 924 रन बनाए हैं। डेवॉन कॉनवे ने टेक्सास सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपिंग भी की है।
  • वंश बेदी
    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए युवा खिलाड़ी वंश बेदी को टीम में शामिल किया है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने 185.71 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे। 44.20 की औसत से रन बनाने वाले वंश मिडिल ऑर्डर में भी मजबूत विकल्प हैं और भविष्य में विकेटकीपिंग के लिए धोनी के आदर्श विकल्प बन सकते हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड़
    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपिंग की शुरुआत की है। उन्होंने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई है।

आईपीएल में एमएस धोनी का प्रदर्शन

एमएस धोनी ने आईपीएल में कुल 268 मैच खेले हैं। इन 268 मैचों में उन्होंने 39.40 के औसत से 5319 रन बनाए हैं। इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक सीजन में सबसे ज्यादा 461 रन साल 2013 में बनाए थे।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।