Axar Patel Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के 48वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हराकर जीत दर्ज की। यह सीजन में दिल्ली की चौथी हार रही। हालांकि इस हार के बाद दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज्यादा झटका नहीं लगा। हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) जरूर अच्छे मूड में नहीं दिखाई दिए। तो आइए जानते हैं कि मैच के बाद अक्षर ने क्या कहा।
मैच के बाद क्या बोले Axar Patel?
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "जिस तरह से हमने पॉवरप्ले में गेंदबाजी की, लगा कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए। रन चेज में कुछ गलत अनुमान और सॉफ्ट डिसमिसल थे। जिस तरह से हमने उन्हें पॉवरप्ले के बाद रोका वो अच्छा था। जिस तरह से हमने बैटिंग की, सिर्फ 2-3 बल्लेबाजों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया, तो हम कम अंतर से हारे। जब आप करीबी मैच हारते हैं, तो आपको बीच में शांत रहना होता है।"
विपराज निगम पर क्या बोले Axar Patel?
आगे दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने विपराज निगम की बैटिंग पर बात करते हुए कहा, "विपराज रन बना रहा था, तो हमें उम्मीद थी। अगर आशुतोष वहां होते, तो मदद मिलती। कभी-कभी किस्मत आपके साथ होती है और कभी-कभी आपके खिलाफ।"
अपनी इंजरी पर बोले अक्षर पटेल
अपने हाथ की इंजरी पर बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा, "मेरा हाथ जमीन पर रगड़ गया था, इसलिए खाल छिल गई है। इसलिए मैं जब भी बैटिंग की कोशिश कर रहा था तो दर्द हो रहा था। हमारे पास हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले 3-4 दिन का गैप है, तो उम्मीद है कि रिकवर हो जाएगा।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।