Axar Patel Statement: आईपीएल 2025 का 17वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में खेला गया। मुकाबले में दिल्ली ने 25 रनों से जीत अपने नाम की। इस मैच के जरिए दिल्ली को लंबे वक्त बाद चेन्नई में जीत नसीब हुई। वहीं मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लगातार 3 जीत इतनी आसान होंगी।
मैच के बाद क्या बोले Axar Patel?
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बात करते हुए कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि इतना आसान होगा (लगातार तीन जीत)। सभी ने योगदान दिया, टीम बैलेंस अच्छा दिख रहा है। तीन में तीनों मैच जीतकर एक कप्तान के रूप में अच्छा लग रहा है। मैं खुद को बचा रहा था (आज ज्यादा गेंदबाजी नहीं करने पर) और मेरी उंगली भी चोटिल है।"
जीत के बाद भी नहीं मिली संतुष्टि (Axar Patel)
अक्षर ने आगे कहा, "हर मैच में कुछ बेहतरीन कैच और कुछ ड्रॉप भी होते हैं। एक कप्तान के रूप में, मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक परफेक्ट मैच खेला है। आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है, तो मोमेंटम कभी भी बदल सकता है।"
दिल्ली ने 15 साल बाद चेन्नई में जीता मैच
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई के खिलाफ उनके घरेलू मैदान यानी चेपॉक में जीत दर्ज की। इससे पहले दिल्ली ने चेन्नई में 2010 में जीत हासिल की थी। इससे पहले आरसीबी ने 2008 के बाद चेन्नई में पहली जीत हासिल कर लंबे इंतजार को खत्म किया था।
मैच का हाल
गौरतलब है कि मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 183/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन स्कोर किए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 158/5 रन ही बना सकी।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।