IPL 2025, DC Playing 11 vs KKR: आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। इस सीजन का 48वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) आमने सामने होंगे। आइए जानते हैं इस मुकाबले को लेकर दिल्ली की रणनीति वाली प्लेइंग इलेवन क्या है।

DC Playing 11 vs KKR: ओपनिंग करेंगे अभिषेक पोरेल और करुण नायर

कोलकाता के खिलाफ मैदान में सबसे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और करुण नायर उतरेंगे। इस सीजन अभिषेक नायर लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वहीं करुण नायर ने अब तक दिल्ली की तरफ से मिले हर एक मौके का फायदा उठाया है। इस मुकाबले में भी वह जीत के लिए अच्छी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

अक्षर पटेल और केएल राहुल से है अच्छी पारी की उम्मीद

दिल्ली ने अब तक 6 मुकाबले अपने नाम किया है। जिसमे केएल राहुल और अक्षर पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा से भी अच्छी योगदान की उम्मीद है। साथ ही डोनावन फेरेरा पर भी सबकी नज़रें हैं वह तेजी से न बनाने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबजी और स्पिन के लिए इन खिलाडियों पर है भरोसा

दिल्ली गेंदबजी के लिए मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार की तेज़ तिकड़ी पर भरोसा कर रही है। मिचेल स्टार्क ने शुरआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि हाल ही के कुछ मैंचों में विकेट लेने से वह चूक गए। लेकिन इस मुकाबले में वह टीम का साथ जरूर देंगे।

DC Playing 11 vs KKR
DC Playing 11 vs KKR

स्पिन विभाग की बात करें तो, इस विभाग का कमान अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने संभाला हुआ है। यह इस मुकाबले में भी तेजी से विकेट लेने में कामयाब होंगे।

कोलकाता के खिलाफ DC का संभावित प्लेइंग इलेवन (DC Playing 11 vs KKR)

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, डोनावोन फरेरा, कुलदीप यादव, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

Read More:

Asia Cup 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में सालों बाद कर सकते हैं वापसी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।