Table of Contents
DC vs GT: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स(DC) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुलाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। सबसे पहले टॉस कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मैदान में सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 203 रन बनाएं। 204 रनों का पीछा करके गुजरात ने 3 विकेट गवां कर 204 रन बना कर अपना लक्ष्य पूरा कर लिया और जीत अपने नाम कर ली। मैच जितने के बाद शुभमन गिल ने अपनी खुशी जाहिर की है।
DC vs GT: गिल ने जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को दिया
शुभमन गिल ने मैच जितने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने उस दौरान पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा, "एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ये स्कोर 220-230 तक होगा. हालांकि, जिस तरह से हमने कमबैक किया, उसका क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है. जब हम पहले मुकाबले में 245 रनों का चेज कर थे, तो उस वक्त भी मैच में अच्छी तरीके से बने हुए थे. हम इस सीजन चेज करने में भी अच्छे हैं और टोटल को डिफेंड करने में भी सक्षम हैं."
अक्षर पटेल हमसे आगे थे: गिल
गिल ने आगे कहा कि "जब अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वे हमसे आगे थे. हालांकि, इसके बाद हमने कमबैक किया. बल्लेबाजी के समय जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की है और इसी वजह से हमें जीत मिली है. हम इस जीत की वजह से बहुत खुश हैं."

DC vs GT: पहले स्थान पर पहुंची गुजरात
दिल्ली के खिलाफ आज का मुकाबला जितने के बाद गुजरात टाइटंस अंक तालिका के पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब तक गुजरात न इस सीजन का आधा मुकाबला खेल लिया है। यानी की 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से उन्हें 5 में जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।