Table of Contents
PL 2025 DC vs KKR: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमें अरूण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं और दोनों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. ऐसे में हम बात करने वाले हैं कि आखिर इस मुकाबले में कौन-सी टीम जीत हासिल करने वाली है.
बता दें कि इस साल आईपीएल 2025 में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने प्लेऑफ के लिए अपना कदम बढ़ाया है. तो वहीं अगर डिफेंडिंग चैंपियन को इस सीजन के लिए टॉप-4 के लिए अपना उम्मीदें बरकरार रखनी है, तो उन्हें इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में हम इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर इस मुकाबले मे कौन जीत हासिल कर सकता है.
DC vs KKR: दिल्ली का शानदार फॉर्म
दिल्ली ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है और वे टॉप-4 में मौजूद हैं. दिल्ली ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में दिल्ली की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. तो वहीं कोलकाता की टीम ने 9 में से 3 मैच जीते हैं और वे पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज हैं. ऐसे में अगर उन्हें इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो उन्हें शानदार खेल दिखाना होगा.

DC vs KKR: दिल्ली की बल्लेबाजी चिंता का विषय
दिल्ली की टीम ने भले ही शानदार खेल दिखाया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है. उनके लिए केएल राहुल ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली है और ये टीम के लिए चिंता का विषय है. हालांकि, उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है और इसी वजह से उन्होंने जीत हासिल की है. ऐसे में अगर वे अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो दिल्ली की टीम जीत हासिल कर सकती है.
DC vs KKR: कोलकाता की खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी
कोलकाता ने इस सीजन बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यही कारण है कि वे इस सीजन अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं. ऐसे में उनके लिए दिल्ली को उनके घर में हराना आसान नहीं होने वाला है.
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।