Karn Sharma: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वाँ मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 12 रनों से जीत दर्ज की और खुद को इस टूर्नामेंट में जिंदा रखा है। बता दें कि मुंबई की ये 6 मैचों में दूसरी जीत है और उन्हें हर हाल में इस मुकाबले में जीत की जरूरत थी।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 193 रनों पर सिमट गई और एमआई ने मैच को 12 रनों से अपने नाम किया।

मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए पहले तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 33 गेंदों 59 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। तो वहीं नमन धीर ने भी 17 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए कर्ण शर्मा(Karn Sharma) ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया और उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Karn Sharma बने मैन ऑफ द मैच

मुंबई की टीम एक समय पर मुकाबले में काफी पीछे नजर आ रही थी। हालांकि, इसके बाद एमआई ने इंपैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल किया और रोहित शर्मा की जगह Karn Sharma को टीम में शामिल किया। उन्होंने मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया और 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर मुकाबले को मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद Karn Sharma ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि मेरी मेहनत का आज मुझे फल मिला है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। ये एक बड़ा टूर्नामेंट है और केवल 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं। केएल राहुल का विकेट मेरा पसंदीदा है। यहां पर काफी ओस थी लेकिन गेंद बदली जाने के बाद मुझे ग्रिप मिलने लगी।"

करुण नायर की शानदार पारी

इस मुकाबले में दिल्ली के लिए करुण नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने एक समय तक मुकाबले को दिल्ली के पक्ष में कर दिया था। उन्होंने मैच में 40 गेंदों पर 89 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

Karn Sharma : दिल्ली को इस सीजन की मिली पहली हार

दिल्ली की टीम को इस सीजन की पहली हार मिली है। इससे पहले उन्होंने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार से डीसी को नुकसान हुआ है और अंक तालिका में वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तो वहीं पहले नंबर पर गुजरात की टीम पहुंच गई है, जिनके 8 अंक हैं। तो वहीं इस जीत के साथ मुंबई की टीम 9वें नंबर से छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

Read More :

Nicholas Pooran के गगनचुंबी छक्के से लहूलुहान हुआ दर्शक पहुंचा अस्पताल, डिस्चार्ज होते ही कहा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।