IPL 2025 DC vs RR Toss Update: आईपीएल 2025 के 32वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें (DC vs RR) बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में घरेलू टीम दिल्ली पहले बैटिंग के लिए मैदान पर नजर आएगी।

मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने क्या किए बदलाव (DC vs RR)

बता दें कि मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर और राजस्थान के कप्तान संजू ने सेम टीम के साथ जाने का फैसला किया है।

टॉस के बाद क्या बोले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान? (DC vs RR)

टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा दिख रहा है। दूसरी पारी में बेहतर हो जाता है। नतीजा और मैच की कंडीशन अलग-अलग रही है। आईपीएल में अक्सर चेज करने वाली टीम जीत हासिल करती है। हालांकि, हम अभी भी टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में हैं इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं और फायदा लेना चाहते हैं। यह एक प्रतिस्पर्धी लीग है, इसलिए हमें कभी-कभी पिछले नतीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है।"

टॉस के बाद क्या बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान? (DC vs RR)

टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते। यहां शायद दूसरी पारी में ओस आएगी, लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा टोटल बनाने के लिए तैयार हैं। पिछले मैच में भी हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था, बस यहां-वहां कुछ ओवर इधर-उधर हो गए थे। पिछले मैच से आगे देखने की जरूरत है, लेकिन यह एक सीखने का अनुभव है। हमने टीम मीटिंग में बात की हम कैसे मैच फिनिश कर सकते हैं। कभी-कभी हम बीच के फेस में बहुत कैजुअल हो जाते हैं।"

मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

Read more:

"टीम इंडिया में खेलने के बाद 2-3 लोग ही ऑटोग्राफ मांगते थे और अब..." Jitesh Sharma ने RCB को दिया अपनी लोकप्रियता का पूरा श्रेय

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।