IPL 2025 DC vs SRH Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 10वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिचल्स की टीमें विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (30 मार्च) को आमने-सामने हैं। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स पहले गेंदबाजी के लिए पहले मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के जरिए दिल्ली में केएल राहुल की वापसी हो चुकी है।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव (IPL 2025)

मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। दिल्ली में समीर रिजवी की जगह केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। वहीं हैदराबाद में तेज गेंदबाज सिमरजीत की जगह जीशान अंसारी को इलेवन में शामिल किया गया है।

टॉस के बाद क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान? (IPL 2025)

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बात करते हुए कहा, "हम बैटिंग करेंगे। दोपहर का गेम है, गर्मी होती है। अच्छा विकेट दिख रहा है, उम्मीद है कि बड़ा स्कोर बनाएंगे। पिछले साल यह ट्रेंड था- हमने कुछ बड़े स्कोर बनाए थे। इसलिए अपनी ताकत पर खेल रहे हैं। हम किसी भी तरह से चिंतित नहीं थे। जिस तरह से हम खेलते हैं, आपको यह मानना होगा कि कुछ मैचों में ऐसा नहीं होगा। पिछले मैच की एक पॉजिटिव बात रही कि हम अपने बेस्ट प्रदर्शन से बहुत दूर थे। कुछ चीजें गलत हुईं फिर भी हमने 200 के करीब रन बनाए। लड़के अभी भी पॉजिटिव हैं।"

टॉस के बाद क्या बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान? (IPL 2025)

टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बात करते हुए कहा, "हम भी पहले बैटिंग करते क्योंकि यह दोपहर का मैच है। पिछले मैच में गेंद दूसरी पारी में ज्यादा हरकत कर रही थी। हम उन्हें कम टोटल पर रोकने की कोशिश करेंगे। हमने यहां एक मैच खेला है। हम विरोधी टीम के हिसाब से अपने प्लान पर काम कर रहे हैं। हमें बॉलिंग यूनिट के रूप में निडर होना पड़ेगा। हमारे पास कुछ प्लान हैं और हमारे पास एग्रेसिव माइंडसेट है।"

मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

Read more:

गुजरात से हारने के बाद अंक तालिका में मुंबई को लगा बड़ा झटका, नीचे से दुसरे स्थान पर पहुंची अंबानी की टीम