IPL 2025 Delhi Capitals Vice Captain: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिर में अपने कप्तान का एलान किया था। टीम ने अक्षर पटेल को 18वें सीजन के लिए कमान सौंपी। कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को दिल्ली का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब राहुल को दिल्ली का उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। टीम ने आरसीबी के पूर्व खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी।
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम का उपकप्तान बना दिया है। केएल राहुल के कप्तान नहीं बनने के बाद ऐसे भी कयास लगने शुरू हो गए थे कि उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। अब 40 साल के फाफ डु प्लेसिस 18वें सीजन में टीम के उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।
बता दें कि दिल्ली ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा कर फाफ को उपकप्तान बनाए जाने की जानकारी साझा की। वीडियो में फाफ मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आए। फाफ ने कहा, "हां, यह ठीक है। मैं दिल्ली का उपकप्तान है और मैं बहुत उत्साहित हूं। आगे डु प्लेसिस ने कहा, "मैं घर पर हूं। दिल्ली शानदार रहा और लड़के शानदार रहे।"
Pick up your phones, it’s your vice-captain calling 💙❤️ pic.twitter.com/W3AkYO4QKZ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 17, 2025
पिछले सीजन आरसीबी के कप्तान थे डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में आरसीबी के कप्तान के रूप में नजर आए थे। इसके बाद टीम ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की कीमत में अपना हिस्सा बना लिया था।
फाफ डु प्लेसिस का टी20 करियर
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस ने अब तक अपने करियर में 404 टी20 खेल लिए हैं। इन मैचों की 383 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 32.66 की औसत और 136.22 के स्ट्राइक रेट से 11236 रन बना लिए हैं।
Read more:
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर भारत के टी20 टीम में सालों बाद वापसी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी