KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा एक्शन का आयोजन करने वाला है। ऐसे में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में नजर आ सकते हैं। तो वहीं कुछ टीमों को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो अपने कप्तान को भी रिलीज कर सकती हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम भी शामिल है। आईपीएल 2022 से अब तक लखनऊ की कप्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में रही है।
आईपीएल 2022 और 2023 में राहुल ने टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय कराया था। इसके बाद 2024 में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई और उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। इसके अलावा टीम के ओनर संजीव गोयंका और राहुल के बीच मैदान पर कुछ बहस हुई थी। इसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही है कि राहुल किसी दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं।
KL Rahul से नाराज हैं LSG के मालिक संजीव गोयंका
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद ने 160 से अधिक रनों के स्कोर को 10 ओवरों में ही चेज कर दिया था। इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका कप्तान केएल राहुल से मैदान पर ही बात करते हुए नजर आए थे। उनकी बातों से ऐसा लग रहा था कि वे राहुल से बहुत नाराज हैं और उन्हें डांट भी सुना रहे हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद से ही लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि राहुल लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं। तो वही इस बीच मीडिया में यह भी दावा किया गया है कि कुछ दिनों पहले ही राहुल और गोयनका के बीच एक बैठक हुई थी। जिसमें यह तय किया गया है कि टीम राहुल को रिटेन कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
RCB में शामिल हो सकते हैं राहुल
अगर राहुल को लखनऊ रिटन नहीं करती है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने खेमे में शामिल कर सकती है। राहुल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और इस फ्रेंचाइजी को एक कप्तान की भी जरूरत है। ऐसे में राहुल विकेटकीपर और कप्तान दोनों की भूमिका निभा सकते हैं और वो विराट की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!
IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!