Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ प्लेऑफ की रेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी कई पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणियां की हैं कि कौनसी चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।
वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, शॉन पोलक, मनोज तिवारी, साइमन डूल, माइकल वॉन और पॉमी एमबांग्वा जैसे दिग्गजों ने अपनी राय दी है, जिसमें कुछ टीमों को लेकर समानता दिखी तो कुछ टीमों पर मतभेद भी नजर आए।
IPL 2025 से पहले एक्सपर्ट्स ने किन्हें चुना?
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को IPL 2025 के टॉप-4 में रखा है।
वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने गुजरात टाइटंस (GT) को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है, जबकि सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ की टीमों में चुना है।
हर्षा भोगले की पसंद में SRH, MI, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और RCB शामिल हैं, जबकि शॉन पोलक ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), MI, SRH और PBKS को अपनी टॉप-4 लिस्ट में रखा है।
एसआरएच और मुंबई इंडियंस प्रबल दावेदार:
अगर आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का नाम लिया गया है। सात विशेषज्ञों ने SRH को प्लेऑफ में जगह बनाने का दावेदार माना है, जबकि छह एक्सपर्ट्स ने MI को अपनी टॉप-4 टीमों में शामिल किया है।
पंजाब किंग्स (PBKS) को भी पांच बार चुना गया, जिससे साफ है कि इस बार फैंस और विशेषज्ञों की निगाहें इस टीम पर रहेंगी।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चार बार चुना गया, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) को तीन विशेषज्ञों ने IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार बताया।
चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं मिले वोट
दिलचस्प बात यह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमें, जो आमतौर पर प्लेऑफ में दावेदार मानी जाती हैं, उन्हें ज्यादा विशेषज्ञों का समर्थन नहीं मिला। CSK को केवल दो बार चुना गया, जबकि RCB को भी सिर्फ दो विशेषज्ञों ने प्लेऑफ में जगह दी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सिर्फ एक ही एक्सपर्ट ने टॉप-4 में शामिल किया, जो उनके लिए चिंता की बात हो सकती है।
IPL 2025 में सभी टीमें मजबूत स्क्वाड के साथ उतर रही हैं और इस बार की प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक होने वाली है। क्या विशेषज्ञों की ये भविष्यवाणियां सही साबित होंगी या फिर कोई नई टीम चौंकाने वाला प्रदर्शन करके प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
READ MORE HERE :