Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) लीग जारी है। जैसे ही आईपीएल खत्म होगा, वैसे ही भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर निकल जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए भारत की तरफ से चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में उलटफेर देखने को मिल सकता है।
दरअसल आईपीएल 2025 में खेल रहे हर एक खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं की नज़र है। वह उन्ही खिलाडियों को मौका देंगे जो लगातार शानदार फॉर्म में बने हुए हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो बांग्लादेश के दौरे में होंगे शामिल।
IPL 2025: ऋषभ पंत की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के दौरे के लिए टीम का चयन अगर IPL 2025 प्रदर्शन को देखते हुए किया जाएगा तो ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जाएगा। क्योंकि आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 9 मुकाबले में 8 में बल्लेबाज़ी की, जिसमे महज़ 106 रन बनाये हैं।
ऋषभ पंत की जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। वे राजस्थान के लिए अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने अपने बल्ले से 30.25 की औसत से 121 रन बनाये हैं। ऋषभ पंत के मुकाबले जितेश शर्मा का प्रदर्शन अच्छा है।

बिश्नोई और अभिषेक की जगह इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल में बिश्नोई कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इन्होने अब तक 9 मुकाबलों में 10.43 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट हैं। इनकी जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। चहल इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमे 9.30 की इकॉनमी से 9 विकेट हासिल किए हैं।
भारतीय टीम के स्टार ओपनर रहे अभिषेक शर्मा आईपीएल के इस सीजन में फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 2.12 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 417 रन बनाये हैं। जबकि उनसे और बेहतर की उम्मीद थी।
संजू की जगह राहुल होंगे शामिल
इस सीजन संजू सैमसन अपना अंदाज बरकरार नहीं रख पाए। वह अब तक खेले गए 7 मैचों में 37.33 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 224 रन बनाये हैं। वहीं केएल राहुल लगातार शानदार फॉर्म में बने हुए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 64.60 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 323 रन बनाएं।
भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
Read More:
Asia Cup 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में सालों बाद कर सकते हैं वापसी!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।