IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए लीग की गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में नए नियम जारी किए हैं, जिसमें राइट टू मैच (RTM) कार्ड की वापसी हुई है। हालांकि, इसके नियमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें से एक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई फ्रैंचाइजी इस बदलाव से नाखुश हैं और उन्होंने बीसीसीआई से अपनी चिंता जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पहले, टीमें ऑक्शन में खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली से मेल खाते हुए RTM कार्ड का इस्तेमाल कर खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती थीं। लेकिन अब नए नियमों के तहत सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को एक और बार बोली बढ़ाने का मौका दिया जाएगा। यही बदलाव अब विवाद का कारण बना हुआ है।
IPL 2025: फ्रैंचाइजियों ने क्या आपत्ति जताई है?
फ्रैंचाइजियों का कहना है कि RTM कार्ड का उद्देश्य खिलाड़ी के बाजार मूल्य को तय करना है, लेकिन बीसीसीआई ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम के लिए बोली बढ़ाने की कोई सीमा नहीं रखी है। इससे ऑक्शन में मनमाने ढंग से बोली बढ़ाई जा सकती है, जिससे RTM कार्ड का महत्व खत्म हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कई टीमों ने इस मुद्दे पर बीसीसीआई को आधिकारिक शिकायत दी है, जबकि कुछ टीमें बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा कर रही हैं।
रिटेंशन पर बढ़ सकता है जोर
बीसीसीआई के इस नए नियम के कारण फ्रैंचाइजी RTM कार्ड की बजाय रिटेंशन को प्राथमिकता दे सकती हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन में लाना था, लेकिन नंबर 4 और 5 रिटेंशन रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए क्रमशः 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपए की सीमा तय कर दी गई है। ऐसे में फ्रैंचाइजी अधिक रिटेंशन को तरजीह देकर स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन से बाहर रख सकती हैं।
नए नियम के तहत RTM कार्ड का कामकाज
IPL 2025 में फ्रैंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है, जिसमें RTM कार्ड भी शामिल रहेगा। फ्रैंचाइजी अधिकतम 5 कैप्ड (भारतीय/विदेशी) और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जितने कम खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, उतने ही अधिक RTM कार्ड ऑक्शन में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
नए नियम के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी पर 6 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगती है, तो उसकी मौजूदा फ्रैंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या वे RTM का उपयोग करना चाहती हैं। अगर वे सहमत होती हैं, तो पहली टीम को बोली बढ़ाने का मौका मिलेगा। अगर बोली बढ़कर 10 करोड़ हो जाती है, तो मौजूदा टीम RTM कार्ड का इस्तेमाल कर खिलाड़ी को 10 करोड़ में फिर से साइन कर सकती है। इससे खिलाड़ी को फायदा होगा, लेकिन मौजूदा फ्रैंचाइजी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!