IPL 2025 Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 का 31वां लीग मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल रहे, जिनका पिछली चार पारियों से बल्ला शांत था। मैक्सवेल का फ्लॉप शो पंजाब किंग्स को चूना लगाने जैसा साबित हो रहा है। पिछले सीजन मैक्सवेल आरसीबी के लिए फ्लॉप नजर आए थे।
Punjab Kings ने लगाई थी करोड़ों की बोली
Punjab Kings ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। मैक्सवेल अब तक Punjab Kings के लिए इस कीमत को जस्टिफाई नहीं कर सके हैं। उन्होंने सीजन के 6 मुकाबलों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 41 रन बनाए हैं। हालांकि गेंदबाजी में वह 4 विकेट भी चटका चुके हैं। मैक्सवेल के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मुकाबले में मौका मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है।
पिछले सीजन आरसीबी को लगाया था चूना
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था, लेकिन वह टीम के लिए इस कीमत को किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं कर सके थे। बेंगलुरु के लिए सीजन के 10 मैचों की 9 पारियों में मैक्सवेल ने कुल 52 रन स्कोर किए थे। इसके बाद टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था।
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि मैक्सवेल ने अब तक अपने करियर में 140 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 134 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 24.03 की औसत और 155.44 के स्ट्राइक रेट से 2812 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे। मैक्सवेल का हाई स्कोर 95 रनों का रहा। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 85 पारियों में 41 विकेट चटकाए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।