Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 का 39वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात ने 39 रनों से जीत दर्ज की। यह गुजरात के लिए लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत के बाद कप्तान गिल काफी खुश दिखाई दिए। गिल ने मैच के बाद कहा कि हम मुकाबले में आगे थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगे होना अलग बात है और मैच खत्म करना अलग बात है। तो आइए जानते हैं कि मैच के बाद गिल ने क्या कुछ कहा।

मैच के बाद क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill?

मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "बहुत खुश। हमने इन दो मैचों के बारे में बात की थी- इनसे तय होगा कि हम टेबल में कहां होंगे। लगातार दो जीत के साथ बहुत खुश हूं। हम जब भी उतरते हैं तो अपना बेस्ट गेम खेलना चाहते हैं। हम इस बारे में बात नहीं करते हैं कि किसी को आखिर तक रहना होगा। हम सिर्फ बात करते हैं कि कैसे हम इस कंडीशन में रन बना सकते हैं और कैसे गेम को अंत तक लेकर जा सकते हैं। हम मैच में आगे थे, लेकिन आगे रहना अलग चीज है और मैच खत्म करना अलग चीज है।

अपने सेलिब्रेशन पर बोले Shubman Gill

आगे कप्तान गिल ने वेंकटेश अय्यर के विकेट के बाद किए गए सेलिब्रेशन को लेकर बात करते हुए कहा, "वो मेरे कुछ इमोशन बाहर आ रहे थे।

फॉर्मेट पर बोले शुभमन गिल

आगे गुजरात के कप्तान ने कहा, "इस फॉर्मेट में परफेक्ट गेम होना मुश्किल है। हमेशा कुछ एरिया होते हैं। जैसे कि आज- हम 10 रन और बना सकते थे अगर मैं वहां रहता। बॉलिंग में कुछ गलतियां। लेकिन जरूरी यह है कि भले ही आप परफेक्ट गेम नहीं खेल रहे हो, लेकिन आपको जीत के लिए रास्ता ढूंढना पड़ेगा और इसमें हम बहुत अच्छे हैं।

Read more:

IPL 2025 के 39वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस हुई बेहद दिलचस्प, इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म, अधिकारिकतौर पर बाहर हुई ये टीम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।