IPL 2025 GT vs PBKS Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पांचवें लीग मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने धांसू प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
टॉस के बाद क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान? (IPL 2025)
टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां कुछ ओस है। इस बात को दिमाग में रखे हुए हैं। ओस यहां बड़ा फैक्टर है। बड़े टारगेट चेज हो सकते हैं। तैयारी शानदार रही है। हमारा बेस तैयार है। बॉलिंग अच्छी है। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलना सौभाग्यपूर्ण है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज और स्पिनर्स हैं।
टॉस के बाद क्या बोले पंजाब किंग्स के कप्तान? (IPL 2025)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा, "मैं भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता। मुझे हमेशा चेज करना अच्छा लगता है। चुनौती स्वीकार करें। कई जान-पहचान के चेहरे आस-पास हैं। रिकी (पोंटिंग) यहां हैं। आपको टीम में एकता और तालमेल चाहिए। टीम में कई ऑलराउंडर्स हैं। हमारे पास विकल्पों की भरमार है। चूंकि हम पहले बैटिंग कर रहे हैं, तो हमारे पास एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं।
मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।