IPL 2025 GT vs RR Dream 11 Team Prediction: आईपीएल 2025 का 23वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए गुजरात अपनी चौथी और राजस्थान अपनी तीसरी जीत तलाश करेगी। वहीं, गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मैच आपको करोड़पति भी बना सकता है। तो आइए जानते हैं कि किस तरह की ड्रीम इलेवन टीम (Dream 11 Team) आपके ऊपर पैसों की बरसात करवा सकती है।
पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान और गुजरात की टीमें काफी अलग नजर आती हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 4 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है।
गुजरात ने अब तक चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली है। दूसरी तरफ राजस्थान ने भी चार मैच खेल लिए हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ दो ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आमने-सामने होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।
मुकाबले के लिए संभावित बेस्ट Dream 11 Team
कप्तान- शुभमन गिल
उपकप्तान- संजू सैमसन
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर्स- वानिंदु हसरंगा, रियान पराग
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज
मैच डिटेल (Dream 11 Team )
मैच संख्या- 23वां लीग मैच
वेन्यू- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय- शाम 7:30 बजे
मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा, जोफ्रा आर्चर।
मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, आर तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।