IPL 2025, GT vs RR: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस(GT) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि गुजरात की टीम इस सीजन शानदार खेल दिखा रही है और उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. हालांकि, गुजरात को अपने घर पर पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगे.

अगर राजस्थान की बात करें तो उन्हें पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उसके बाद आरआर ने जबरदस्त वापसी की और एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते. अब ये टीम गुजरात से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है.

अंक तालिका में दूसरे नंबर गुजरात की टीम

अगर अंक तालिका की बात करें तो गुजरात की टीम इसमें दूसरे नंबर पर काबिज है. उनके इस समय 4 मैचों में 3 जीत है और 6 अंको के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा राजस्थान ने 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं 4 अंको के साथ वे सातवें नंबर पर हैं.

ऐसे में सैमसन एंड कंपनी इस मैच में जीत हासिल कर टेबल में ऊपर आना चाहेंगी. इसके अलावा गुजरात इस मुकाबले को जीतकर टेबर टॉर बनना चाहेगी, जहां इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.

राजस्थान ने किया एक बदलाव(GT vs RR)

राजस्थान ने इस मुकाबले में अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वानिंदु हसरंगा निजी कराणों से नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर टीम में फजलहक फारूकी को टीम में शामिल किया है. तो वहीं गुजरात की टीम ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है.

राजस्थान की प्लेइंग 11(GT vs RR)

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा.

इंपैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान.

गुजरात की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

इंपैक्ट प्लेयर: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।