Table of Contents
GT vs RR: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब तक उनके लिए ये सीजन मिक्स रहा है क्योंकि उन्हें 5 में से 2 मैचों में ही जीत मिली है। गुजरात के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने गेंदबाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
बता दें कि राजस्थान की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था और उम्मीद थी कि वे इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्जेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था और 217 रन बना लिए थे। इसी वजह से सैमसन एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद अब संजू ने खुद इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
GT vs RR: संजू सैमसन ने हार को लेकर दिया बड़ा बयान
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए सैमसन इस हार के बाद निराश दिखाई दिए और उनके बयान में इसकी झलक साफ दिखाई दी। सैमसन का कहना था कि इस मैच में गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई है।
संजू ने कहा, "जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो हमने 15 से 20 रन अधिक खर्च किए। जाेफ्रा आर्चर ने जिस तरह से शुभमन गिल को बोल्ड किया, उससे हम मैच में वापस आए। हालांकि, उसके बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और यही कारण रहा कि अंत के ओवरों में गुजरात ने ढेर सारे रन बना लिए।

जब हम बल्लेबाजी करने के लिए आए, तो हमने गलत समय पर विकेट गंवाया। हेटमायर और मैं, जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हालांकि, जैसे ही मैं ऑउट हुआ सारा समीकरण बदल गया।"
हम इस पर काम करेंगे: संजू सैमसन
सैमसन ने गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि "जिस तरह से हमने गेंदबाजी की है, उसको लेकर हम बैठकर चर्चा करने वाले हैं। जब मैच हारते हैं, तो इस बात को लेकर चर्चा की जाती है कि आप टॉस जीतते हैं, तो आपको बल्लेबाजी करनी चाहिए या फिर गेंदबाजों करनी चाहिए। हमें पहले ही उम्मीद थी कि ऐसा होने वाला है क्योंकि ये एक अच्छा विकेट था। हम इस पर काम करेंगे और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतने वाली टीम बनना चाहते हैं।
संजू सैमसन की बल्लेबाजी (GT vs RR)
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भले ही राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन संजू ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा शिमरन हेटमायर ने भी अर्धशतक लगाया और उन्होंने 32 बॉल पर 52 रन बनाए लेकिन ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।