Table of Contents
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 का 19वां मुकाबला राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी हैं। गुजरात टाइटंस के लिए ये इस सीजन की लगातार तीसरी जीत है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने लगतार चौथा मुकाबला गवाया हैं।
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने पहले गेंद और फिर बल्ले से किया कमाल:
इस मुकाबले में पहले गेंदबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरूआत की थी। उनके तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इस मैच में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर 4 अहम विकेट चटकाए थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआती झटको के बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने पारी को संभाला था। गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करते हुए सुंदर ने 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कें की मदद से 49 रन बनाए वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर किया सही फैसला:
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और उनका फैसला सही साबित हुआ। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में वें 152/8 पर रोक पाए थे।
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने क्यों गवाया मुकाबला:
पहले बल्लेबाज़ी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। इस मुकाबले में भी वें शुरूआत से ही आक्रमण करने चले गए थे जिस कारण उन्हें लगातार अंतराल पर विकेट गवाना पड़ा था।
ट्रेविस हेड के रूप में टीम को पहले ही ओवर में पहला विकेट गवाना पड़ा था, इसके बाद 5वें ओवर में अभिषेक शर्मा को मोहम्मद सिराज ने आउट किया था। ये विकेट का सिलसिला कभी भी नहीं रुका और इसी कारण सनराइजर्स हैदराबाद औसतन स्कोर तक भी नहीं बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।