Shubman Gill Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 14वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला था। वहीं जीत हासिल करने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरसीबी को 170 रनों पर रोकना काफी शानदार रहा।
मैच के बाद क्या बोले Shubman Gill?
मैच के बाद बात करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "उन्हें 170 रनों पर रोकना अच्छा प्रयास था। विकेट में कभी-कभी कुछ खास होता है। आप 250 रन भी बना सकते हैं और शुरुआती विकेट भी ले सकते हैं। पहले 7-8 ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ था और हम जानते थे कि अगर हम शुरुआती विकेट ले लेते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे।
गिल ने आगे बात करते हुए कहा, "आप निराश हैं लेकिन आपको वापस आते रहना चाहिए, अगले मौके का फायदा उठाना चाहिए। विकेट को मद्दे नजर रखते हुए हमने प्रोफेशनली बैटिंग की। यह परिस्थिति को अपनाने और उसके हिसाब से खेलने के बारे में था।"
Shubman Gill का नहीं चला बल्ला
मुकाबले में भले ही गुजरात टाइटंस को जीत मिली, लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया। गुजरात रन चेज के लिए मैदान पर थी। ओपनिंग पर उतरने वाले कप्तान गिल 14 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 14 रन स्कोर करके पवेलियन लौट गए।
मैच का हाल
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 169/8 रन बोर्ड पर लगाए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 17.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।